बाल सुधारगृह से बाल कैदियों के भागने का मामला:सात वापस लौटे,14 की तलाश जारी,जांच के लिए राँची से पहुंची टीम…

 

चाईबासा।झारखण्ड के चाईबासा बाल सुधारगृह से मंगलवार शाम 21 बाल कैदी मेन गेट तोड़कर फरार हो गए। इनमें से 4 बाल कैदी रात 10 बजे वापस लौट आए। वहीं, बुधवार को तीन को बाल सुधारगृह में लाया गया। शेष 14 बाल कैदियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।घटना की गंभीरता को देखते हुए राँची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस चाईबासा पहुंचीं। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मामले की जांच की।मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, एसडीएम संदीप अनुराग टोप्पो और एसडीपीओ बहामन टुटी मौजूद रहे। बाल संरक्षण आयोग के प्रतिनिधि और जिला पदाधिकारी भी वहां उपस्थित थे।

जांच में जो भी फैक्ट निकल कर आए हैं, उस पर कार्रवाई की जाएगी: डीसी

डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि कल शाम जब यह घटना घटी थी, उस वक्त 21 बच्चे बाहर निकले थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, हमने और एसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया।अभी तक उनमें से 7 बच्चों को वापस ले आएगा गया है, बाकी बच्चों को भी पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। राज्य से और जिले से आई टीम ने निरीक्षण किया है। सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में जो भी फैक्ट निकल कर आए हैं, उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

https://x.com/yourBabulal/status/1907289829873778735?s=09

चाईबासा बाल सुधारगृह का मेन गेट तोड़कर मंगलवार को 21 बाल कैदी फरार हो गए थे। घटना शाम 6 बजे की है। बाल सुधारगृह की सुरक्षा में होमगार्ड के लाठीधारी जवान तैनात थे। इसी दौरान बाल बंदियों ने सुधारगृह के मेनगेट का ताला तोड़ दिया। बाल बंदियों की संख्या अधिक थी और उन्होंने हाथों में डंडे ले रखे थे। अपने-आपको कमजोर होता देख जवान जान बचाकर वहां से भाग गए।इसके बाद सुधारगृह से बाहर निकलकर बाल कैदी मुख्य सड़क पर आए और अलग-अलग ग्रुप बनाकर डिलियामार्चा व लड्डू बस्ती की ओर फरार हो गए। घटना के वक्त जेल के मुख्य द्वार के पास भीड़ जुटी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थोड़ी देर तक बाल कैदियों और बाहर मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच मेनगेट तोड़ने व बचाने की लड़ाई जारी रही। आखिर में बाल बंदी खोलने में कामयाब रहे। चाईबासा-सरायकेला रोड पर बाल सुधार गृह है।

error: Content is protected !!