राँची के पिठोरिया में सरहुल के दिन मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट,पाहन सहित कई घायल…

राँची।जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सरहुल जुलूस में जा रहे एक पाहन समेत कुछ लोगों की पिटाई कर दी गई।मामला बहुत मामूली था लेकिन इसने बड़ा विवाद बना लिया। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की टीम कैंप कर रही है।पूरा मामला राँची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेड़ाबालू का है, जहां मंगलवार को सरहुल जुलूस के दौरान गांव में ही लगाया गया झालर जुलूस के झंडे से टूट गया।झालर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगाया था।झालर टूटने से नाराज लोगों ने सरहुल जुलूस में जा रहे लोगों पर हमला कर दिया।इस दौरान जमकर मारपीट हुई।गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने आगे आकर मामले को संभाला और मारपीट कर रहे महिलाओं और पुरुषों को खदेड़ दिया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष की पिटाई कर रहा है।

सरहुल पूजा में शामिल लोगों ने बताया कि पूजा में शामिल लोगों पर बिना किसी कारण के हमला किया गया, जिसमें गांव के पाहन और एक युवक रवि मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।मामले को लेकर पूरे गांव में आक्रोश है। वहीं, घटना को लेकर कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर कड़ा आक्रोश जताया है और हेमंत सरकार से मारपीट में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय अमर कुमार पांडेय कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे,डीएसपी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कुछ लोगों ने गांव में ही सड़क जाम कर धरना देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया।डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!