राजधानी राँची में फिर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या:कांके में पूर्व जिला परिषद सदस्य की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी है पुलिस..

 

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में फिर गोलीबारी हुई है।कांके थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पूर्व जिला परिषद के सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।यह घटना बुधवार को जिले के कांके थाना के ठीक सामने कांके चौक के पास हुई है।जहां बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात अपराधियों ने अनिल टाइगर को कनपटी में सटाकर गोली मार दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि अनिल टाइगर कांके के चौक के एक दुकान के पास बैठे थे।इसी दौरान बाइक से पहुंचे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।अपराधियों ने पीछे से सिर में गोली मार दी है।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुँचकर जांच में जुटी है।थाना के पास दिनदहाड़े हत्या से हड़कम्प मच गया है। घटना बुधवार को करीब पौने चार बजे दिन में हुई है

इधर दिनदहाड़े पूर्व जिला परिषद सदस्य की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांके चौक जाम कर दिया है।

है।

error: Content is protected !!