Ranchi:मारपीट के मामले में दो लोगों ने न्यायालय में सरेंडर किया,होली के दिन दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी…जिसमें एक युवक की मौत की मौत हो गई थी..

 

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में होली के दौरान नामकुम खटाल एवं जोरार बस्ती के लोगों में हुए विवाद के बाद मारपीट में सोनू मुंडा की मौत मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी रामकुमार यादव एवं दीपू कुमार ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है।मामले में मृतक की पत्नी नेली मरियम कुजूर ने खटाल निवासी सोनू राय, प्रीतम यादव, विशाल यादव उर्फ भलटू, सुधीर राय, रामकुमार यादव, रोहित यादव, मुन्ना राय, लकी सिंह, प्रेम प्रकाश सिन्हा, क्षितिज सिंह, दीपू कुमार, करण कुमार एवं दीपक सिंह सहित 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था।पुलिस ने पूर्व में पांच महिला सहित 15 लोगों को गिरफ्तार के जेल भेजा था।जिन्हें जेल भेजा गया था।उसमें अनिल यादव कृष कुमार,रितेश कुमार, विशाल कुमार यादव, रोहित कुमार, रोहन कुमार, सुनील राय, दीपक कुमार, रंजीत यादव,सुमित कुमार, मीना देवी, राधा कुमारी, पूनम देवी,खुशी कुमारी,ममता देवी शामिल थे।

error: Content is protected !!