कार से उतरा और युवक को मार दी गोली…पुलिस घायल युवक से जानकारी लेकर कार्रवाई में जुटी है..
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में आपसी विवाद में एक युवक को गोली लग गई,उसे घायल अवस्था में फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना शुक्रवार की देर रात की है।पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।नगर थाना के गिलन पाड़ा मोहल्ले के पास गोली लगने से जीतू हरि नामक युवक घायल हो गया।गोली शरीर के निचले हिस्से में लगी और वह वहीं गिर पड़ा।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और युवक की जान बचाने में जुट गए और उसे तुरंत फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। 30 वर्षीय जीतू हरि शहर के बंदरजोरी मोहल्ले का रहने वाला है।यह घटना बीती रात की है।
नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में घायल जीतू हरि ने बताया कि उसे गोली मारने वाला किशोर यादव उर्फ पक्कू है।वह अपने काम से गिलानपाड़ा गया था, तभी किशोर यादव अपनी कार से वहां पहुंचा और उसे मारने की नीयत से गोली मार दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद के कारण यह घटना घटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया है। जीतू हरि को जांघ में गोली लगी है।उसका यहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले गए हैं।
घायल जीतू हरि के बयान के अनुसार पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन किशोर यादव की गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।