10वीं की छात्रा का कुएं से मिला शव,परीक्षा के बाद से लापता थी लड़की, परिजनों ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप
गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़खंड शिव मंदिर के पास स्थित कुएं से एक 16 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र निवासी सतनारायण ताती की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। 13 मार्च की शाम स्थानीय लोगों ने मंदिर के पास स्थित कुएं में शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मेहरमा थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रिया अपनी नानी के घर रहकर दसवीं की परीक्षा दे रही थी। उसने 8 मार्च को विज्ञान की अंतिम परीक्षा दी थी। इसके बाद वह 12 मार्च से लापता थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मृतका के भाई सूरज कुमार ने गांव के ही एक युवक गौरव कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गौरव लगातार प्रिया को फोन करता था। वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाता था। परीक्षा केंद्र जाते समय भी वह प्रिया का पीछा करता था।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच कर रही है।
पूरे मामले मेहरमा थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।वही आज शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।