Ranchi:पुलिस ने तीन लोगों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार…

राँची।मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गैंग के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। राँची पुलिस का कहना हैं अमन साहू गैंग के तीन सदस्यों का को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें अजय सिंह, समीर बागची और वसीम अंसारी शामिल है।

राँची पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तार तीनों आरोपी मारे गए अमन साहू के काफी करीबी हैं और राजधानी राँची सहित कोयला क्षेत्र पर मृतक गैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर काम करता था।वही पुलिस कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा के ऊपर हुई फायरिंग में इन लोगों के शामिल होने की भी जांच कर रही है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पिस्टल, देसी कट्टा और कुछ मैगजीन बरामद हुए हैं।

राँची पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अजय सिंह के ऊपर राँची के विभिन्न जगहों पर 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।अजय राँची के सिकिदरी इलाके का रहने वाला है। जबकि समीर कुमार के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। समीर राँची के रातू इलाके का रहने वाला है और आखिरी आरोपी वसीम अंसारी के खिलाफ राँची के विभिन्न थानों में 4 कांड दर्ज हैं। वसीम मांडर इलाके का रहने वाला है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमन गैंग के तीनों सदस्यों के 7 मार्च को राँची के बरियातू थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात में शामिल थे या नहीं, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। 7 मार्च को कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर अमन के तीन शूटरों ने हमला किया था।पुलिस इसी सिलसिले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

वही अमन साहू एनकाउंटर के बाद उसके पूरे गिरोह पर विशेष प्लानिंग के तहत कार्रवाई की जा रही है।साथ ही अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश के कई जगहों पर पुलिस रेड कर रही है।

error: Content is protected !!