कुख्यात अपराधी अमन साव को छुड़ाने की रची गई साजिश फैल..! एटीएस पर फेंका बम और चलाई गोली…फिर एटीएस ने कर दिया काम तमाम…
पलामू।झारखण्ड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को अपराधियों ने छुड़ाने की कोशिश की थी। इसी साजिश के तहत एटीएस के काफिले पर हमला हुआ।इस हमले में एटीएस के टीम पर बम फेंका गया और फायरिंग की भी घटना हुई। एटीएस के टीम पर बम फेंकने से पहले गाड़ी के आगे बांस के पेड़ भी फेंके गए थे।पेड़ फेंके जाने के बाद बम फेंका गया।इसी फायरिंग की घटना के दौरान गैंगस्टर अमन साव एटीएस के एक जवान का हथियार छीनकर भाग रहा था।उसके बाद जबावी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी को मार गिराया गया है।एटीएस के हवलदार राकेश कुमार को गोली लगी है। जिस जगह पर एटीएस और अमन साव गिरोह के बीच एनकाउंटर हुआ है, वह चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है। करीब आधे घंटे तक एनकाउंटर चली है जिसमे अमन मारा गया। उसकी लाश के पास से पुलिस से लूटा गया हथियार भी बरामद किया गाय है।
रायपुर जेल से लेकर निकला था
बता दें अमन साव झारखण्ड में एनआईए के कई मामलों में वांटेड है। एनआईए के मामले में ही अमन साव को छत्तीसगढ़ के रायपुर से झारखण्ड लाया जा रहा था।एटीएस टीम को अमन साव को झारखण्ड लाने की जिम्मेदारी एटीएस को थी,एटीएस टीम अमन साव को रायपुर से पलामू के रास्ते झारखण्ड लाया जा रहा था।इसी क्रम में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अनहारी ढोढा और कुटी मोड़ के बीच एटीएस के काफिले पर हमला हुआ और बम फेंका गया था।मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अमन साव
एसपी ने बताया कि एटीएस की टीम पर हमला हुआ था बम फेंका गया जिसमें एटीएस का एक जवान भी जख्मी हुआ है। जख्मी जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत खतरे से बाहर है। एनकाउंटर में अमन साव मर गया है पूरे मामले में एफएसएल की टीम मौके पर अनुसंधान कर रही है। पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही, मौके से दो बम बरामद हुआ है।
जिस जगह पर एटीएस पर हमला हुआ है वहां से पुलिस ने मौके से दो जिंदा बम बरामद किया है। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। रामगढ़ और चैनपुर जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। मौके पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई आला पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे है। जिंदा बम को नष्ट करने के लिए राँची से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार,अमन साव को एटीएस के डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड लाया जा रहा था। प्रमोद कुमार सिंह पहले भी पलामू के चैनपुर कि इलाके में तैनात रहे हैं और कई नक्सली एवं अपराधीयों के खिलाफ मुठभेड़ की घटना में शामिल रहे हैं।एटीएस की टीम तीन स्कॉर्पियो गाड़ी पर थी और पलामू के चैनपुर और रामगढ़ के सीमावर्ती इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान हमले के बाद एनकाउंटर हुआ।गैंगस्टर अमन साहू (साव) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। कल देर शाम 8.11 बजे रायपुर से उसे राँची ले जाने के लिए झारखण्ड पुलिस रवाना हुई थी। पुलिस का दावा है कि, इसी दौरान गाड़ी रोके जाने की कोशिश में पलामू के पास एक्सीडेंट हुआ। जिसके बाद गैंगस्टर अमन पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा।