झारखण्ड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में झारखण्ड एटीएस टीम ने पलामू में मार गिराया…
राँची।झारखण्ड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू के चैनपुर और रामगढ़ थाना क्षेत्र के बीच अंधारी ढोडा में हुई है।अपराधी अमन साहू को झारखण्ड एटीएस टीम पूछताछ के लिए रायपुर से राँची ला रही थी।पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था।रायपुर से राँची लाने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।दुर्घटना के बाद अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने लगा।पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी।
एटीएस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अमन साहू को कई गोलियां लगी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं एक जवान को भी गोली लगने की सूचना है।जिस स्थान पर गैगेंस्टर अमन साव को मारा गया है उस जगह को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।किसी को भी वहां पर आने जाने की इजाजत नहीं है।वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया है
अमन साहू को यूपी पुलिस के स्टाइल में ही एनकाउंटर किया गया। यूपी के कुख्यात अतीक अहमद के बेटे असद और गैंगस्टर विकास दुबे को भी इसी तरह मारा गया था। यूपी वाले बाबा का फार्मूला झारखण्ड में काम आया।ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की बेटे की तलाश पुलिस को थी। असद बाइक से गिरा और भागने के क्रम में पुलिस की गोली से मारा गया जबकि गैंगस्टर विकास दुबे की गाड़ी पलटी थी जिसके बाद भागने के क्रम में पुलिस ने उसे मार गिराया था।
उल्लेखनीय है कि झारखण्ड में अमन साहू गिरोह का आतंक और उत्पात अन्य आपराधिक गिरोहों की तुलना में बढ़ा है तीन दिन पहले इसी गिरोह के अपराधियों ने राँची के बरियातू रोड में कोयला ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की थी।झारखण्ड पुलिस ने अमन साहू गिरोह के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई की है, लेकिन अमन साहू गिरोह का उत्पात कम नहीं हुआ है।पिछले साल में राज्य के अलग-अलग जिलों में इस आपराधिक गिरोह से जुड़े करीब 30 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पुलिस की कार्रवाईयों के बीच भी अमन साहू गिरोह के अपराधी कोल परियोजना में लगे वाहनों में आगजनी, हत्या और गोलीबारी कर कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर पुलिस को चुनौती देने का काम करता रहा है।
हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के मामले में भी इसी गिरोह का नाम सामने आ रहा था।एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में एटीएस की टीम लगातार संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।