बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी स्कूल बस,रास्ते मे पेड़ से टकराई…आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल

 

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में गुरुवार को बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग पर छात्रों से भरी एक निजी स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई।हादसे में 7 बच्चे घायल हुए हैं। एक छात्र 10 वर्षीय सुमन कुमार वर्मा का सिर फट गया है। छात्रा राजश्री के पैर में गंभीर चोट आई है। राज लक्ष्मी के सिर में चोट लगी है। अन्य बच्चों को भी चोटें आई हैं।घटना दरदाही में महेंद्र सिंह होटल के पास हुई। स्कूल की छुट्टी के बाद बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कई बच्चे सीट से नीचे गिर गए और कुछ सामने की सीटों से टकरा गए।स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। पुलिस और अभिभावक मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। अभिभावकों में इस घटना को लेकर रोष है।

error: Content is protected !!