देवघर:वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से गिरकर महिला की मौत मामले में डीएसपी ने साजिश बताया, कहा-सड़क जाम कर हंगामा करने वाले उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई….

 

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के हटगढ़ मोड़ के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में महिला की मौत और पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो गई है।पुलिस की जांच में चौंकाने वाली जानकारी निकलकर सामने आई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है।

इस मामले में सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। जांच में यह पाया गया कि जहां पर वाहनों की चेकिंग हो रही थी उस स्थान से करीब आधा किलोमीटर दूर यह घटना हुई थी, लेकिन मृतक के परिजनों, स्थानीय नेताओं और उपद्रवी तत्वों ने नाजायज मजमा बनाकर देवघर के माहौल को खराब करने की कोशिश की। स्थानीय नेताओं ने निजी लाभ के लिए लोगों को दिग्भ्रमित कर सड़क जाम किया था और पुलिस पर हमला किया था। अब पुलिस उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी।

मामले में सीसीएसआर डीएसपी ने बताया कि 2 मार्च को शाम 4 बजे मोहन साह अपनी माँ को बाइक पर बिठाकर मानिकपुर से सारवां जा रहे थे।इस क्रम में पुलिस की चेकिंग हटगढ़ पुल के पास चल रही थी।मोहन साह हटगढ़ पुल पार कर गए थे।आगे जाने के बाद बाइक पर बैठी उनकी माँ मेधा सदन हॉस्पिटल के पास गिर गईं थी।इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था।जहां डॉक्टरों ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय नेता जुट गए। स्थानीय नेता के साथ कुछ उपद्रवी और अराजक तत्व लाश को स्ट्रेचर से लेकर चेकिंग स्थल लाया।जहां पुलिस के विरुद्ध नारे लगाए गए।पुलिस पर आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान बाइक पर पीछे बैठी महिला को खींच दिया गया और हेलमेट से मार दिया गया। जिस कारण महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई।इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट भी की गई।

डीएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि गलत साजिश के तहत ऐसा काम किया गया था। वहां घटना हुई ही नहीं थी। घटना चेकिंग स्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई थी।उन्होंने कहा कि इस साजिश में और पुलिस के हमले में जो भी लोग शामिल थे उनकी तस्वीर और वीडियो पुलिस को प्राप्त हो गई है। पुलिस उन सभी को चिह्नित कर कार्रवाई करने जा रही है।वहीं चैकिंग के दौरान भी वहां उपस्थित लोगों से जानकारी ली गई है।

error: Content is protected !!