सिर कटी लाश की हुई पहचान,राजस्थान के पुखराज के रूप में हुई…कैसे पहुँचा खूंटी…पुलिस की जांच तेज..
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिला में मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम-चुकरूमोड़ मुख्य पथ के जानुमडीह मोड़ के पास से शुक्रवार की सुबह एक सिर कटी लाश मिली थी।खूंटी पुलिस ने शव की पहचान कर ली है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है।युवक का नाम पुखराज कुमार है और वह मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिला के हिंम्बोली गांव का निवासी था। पुखराज 27 फरवरी को 27 लाख रुपये लेकर राँची पहुंचा था। 27 फरवरी की रात पुखराज की बातचीत अपने भाई से हुई थी।जिसमें पुखराज ने बताया था कि वो तबारक नामक युवक के पास पहुंचा है जिसने लक्ष्मण और राज के घर उसे रुकवाया है।इसके बाद 28 फरवरी को खूंटी में शव मिला, जिसका सिर कटा हुआ था। खूंटी पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है।पुखराज कुमार जोधपुर से खूंटी कैसे और क्यों पहुंचे, इस सवाल का जवाब ढूढने में पुलिस जुटी है।
पुलिस के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार सुबह बिना सिर के शव मिलने की खबर राज्य के सभी सोशल मीडिया एवं न्यूज एजेंसियों में लगी। जिसके बाद मृतक के हुलिया के अनुसार परिजन मारंगहदा पुलिस से संपर्क किया गया।परिजनों द्वारा दिये दस्तावेज एवं अन्य कागजातों से उसकी पहचान हो सकी।पुलिस ने शव को परिजनों को शुपुर्द कर हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों के धर पकड़ में लगी हुई है।हालांकि सिर अभी बरामद नहीं हुई है।
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि कुजराम भाया चुकरूमोड़ सड़क किनारे शव मिलने से दहशत के साथ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन शव का पहचान हो गई है जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने आशंका जताई है कि आपसी विवाद में हुए झगड़े और लेनदेन के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है। डीएसपी ने बताया कि मृतक 27 लाख रुपये लेकर जोधपुर से निकला था। वो खूंटी कैसे और किस-किस के साथ पहुंचा, जांच के बाद पूरे हत्याकांड से पर्दा उठेगा।पुलिस कई विंदुओं पर जांच कर रही है।