कोयला कारोबारी के अपहरणकांड का मास्टरमाइंड गांव का युवक निकला …एक दर्जन युवकों ने दिया था घटना को अंजाम…चार गिरफ्तार…
पिपरवार।झारखण्ड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू मंगरदाहा निवासी कोयला कारोबारी आशिक अली के अपहरण मामले का पिपरवार पुलिस ने चार दिनों बाद खुलासा कर लिया। इस मामले का मास्टरमाइंड न्यू मंगरदाहा गांव का आफताब अंसारी निकला। आफताब ने पुरानी रंजिश में अपने 11 साथियों के साथ मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पिपरवार पुलिस की दबिश के कारण कोयला कारोबारी को 12 घंटे बाद छोड़ दिया था। पकड़े गए अपहर्ताओं में न्यू मंगरदाहा गांव निवासी आफताब अंसारी, एजाजुल हक, शोएब अख्तर और मैकलुस्कीगंज के मायापुर छापरटोला निवासी जावेद अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने मंगलवार को चारों को चतरा जेल भेज दिया। पुलिस ने अपहर्ताओं के पास से 7.6 की एक पिस्टल, दो कारतूस, एक मैगजीन और तीन मोबाइल जब्त किया है।
टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के निर्देश पर की गई छापेमारी टीम में पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र, एसआई अभिमन्यु कुमार, एसआई अंजनी कुमार, एएसआई वर्षा किस्कू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बता दें 20 फरवरी की रात कोयला कारोबारी आशिक अली का न्यू मंगरदाहा स्थित घर में घुसकर 10-12 हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। हालांकि पुलिस की दबिश के कारण 21 फरवरी की सुबह आठ बजे दामोदर नदी के पास स्थित जंगल में छोड़ दिया था।
पुलिस पूछताछ में मास्टर माइंड आफताब अंसारी ने बताया कि साबिर अंसारी और जावेद अंसारी कोयला कारोबारी आशिक अली का अपहरण करने सबसे पहले घर में घुसे थे। इसके बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस अपहरण कांड में शामिल में अन्य आठ अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए न्यू मंगरदाहा, मालमोहरा, सखुआटोला, पाहनटोंगरी समेत अन्य गांव के पास के जंगलों में छापेमारी कर रही है।