कोल्हान विश्वविद्यालय के बैंक खाते से 1.58 करोड़ की अवैध निकासी… बैंक कर्मचारी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार…

 

चाईबासा।झारखण्ड के कोल्हान विश्वविद्यालय,चाईबासा के बैंक खाता से 1 करोड़ 58 लाख 96 हजार 800 रुपये की अवैध निकासी के मामले में चाईबासा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 लाख 80 हजार रुपये नगद, 5 मोबाइल फोन, एक एटीएम और 73 बैंक चेक बरामद किए हैं।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला आरोपी संजय कुमार,राँची के कडरू स्थित ईएसएएफ बैंक का एसिस्टेंट मैनेजर है। दूसरा आरोपी अमृता शर्मा, बोकारो जिले के चास स्थित येस बैंक की कर्मचारी हैं। तीसरा आरोपी धनंजय कुमार प्रजापति, बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र का निवासी है और अस्थायी रूप से रामगढ़ में रह रहा था।

मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने 19 फरवरी 2025 को मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात अपराधियों ने विश्वविद्यालय के बैंक खाता से 1 करोड़ 58 लाख रुपये की अवैध निकासी की।इस गंभीर मामले की त्वरित जांच करते हुए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया और राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की।पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए और 14 लाख 80 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान बरामद किए गए।एसपी ने बताया कि लगभग 93 लाख रुपये को डेबिट फ्रीज करवा दिया गया है और विश्वविद्यालय के खाते में उन्हें वापस जमा करने की प्रक्रिया चल रही है।पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और बाकी संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

error: Content is protected !!