Ranchi: 3 फ्लैट का ताला तोड़ लाखों उड़ा ले गए चोर,जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।राजधानी राँची में चोर गिरोह का आतंक जारी है।चोर गिरोह हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है।सदर थाना क्षेत्र के पीतांबर रेजिडेंसी के तीन फ्लैट्स का ताला तोड़कर लाखों के गहने और रुपयों पर चोरों ने हाथ साफ किया है।पीतांबर रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर 305, 401 और 402 में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले अमित कुमार के ससुर का देहांत हो गया था। जिसकी वजह से वह अपने परिवार के साथ हजारीबाग गए हुए थे।इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।अमित कुमार ने बताया कि उनके घर से 12 लाख के गहने और कुछ नगद पैसे चोर चुरा कर ले गए हैं।वहीं फ्लैट नंबर 305 और 402 में रहने वाले लोग अभी तक नहीं आ पाए हैं,इसलिए उनके यहां चोरी कितने की हुई है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।

पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। जब वह घर पहुंचे तो देखा अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अलमीरा को चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया।अलमीरा में काफी कीमती गहने रखे गए थे। सबको चोर अपने साथ लेकर चले गए. अमित कुमार ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

चोरी की घटना की सूचना के बाद सदर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि चोरी को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दिया गया है,उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि राजधानी राँची में चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है और खासकर बंद घरों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है। बुधवार को भी अज्ञात चोरों द्वारा के बीआईटी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।इससे पहले पुंदाग ओपी क्षेत्र के एकलव्य टावर में एक साथ चोरों ने पांच फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की घटना कौन अंजाम दिया था।

error: Content is protected !!