रील्स बनाने व इंस्टाग्राम चैटिंग से नाराज पति ने छीना मोबाइल तो पत्नी की फंदे से लटकी मिली लाश…दहेज प्रताड़ना का भी आरोप,जांच में जुटी है पुलिस..

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार,जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में सोमवार को नीलाक्षी कुमारी का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। नीलाक्षी की शादी पिछले साल अप्रैल में मनीष कुमार सिंह से हुई थी।मामले में दो अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं। मृतका के पिता धनंजय सिंह का आरोप है कि दहेज की बकाया राशि के कारण उनकी बेटी की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। उन्होंने पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है।

वहीं, पति मनीष का कहना है कि नीलाक्षी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लगातार रील बनाती थी और अपने मायके के एक युवक से चैटिंग करती थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।पत्नी इंस्टाग्राम से किसी लड़के से बातचीत करती थी। इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी। चैटिंग करती थी, जिस कारण मोबाइल छीन लिया था।मनीष के अनुसार, नीलाक्षी शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन उसके परिवार वालों ने जबरदस्ती शादी करा दी थी।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का।

error: Content is protected !!