पलामू:छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो दर्जन यात्री घायल, कई गंभीर…
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही स्लीपर यात्री बस (CG15 EA 2186) सोमवार अहले सुबह हरिहरगंज में पलट गयी। इसमें 2 दर्जन यात्री जख्मी हो गए।आधा दर्जन की हालत गंभीर है। हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का प्रारंभिक इलाज किया गया। इनमें से 6 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। किसी का पैर, तो किसी का हाथ टूट गया है।किसी के सिर में गंभीर चोट आयी है। जख्मी ज्यादातर यात्री बिहार के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि जैसे ही बस पलटी, घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, एनएच 139 (हरिहरगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ) पर सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे अंबिकापुर से शिवम बस यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही थी।बस में करीब 5 दर्जन यात्री सवार थे।
यात्रियों के अनुसार, बस कई किलोमीटर पहले से अनियंत्रित होकर चल रही थी।कभी दायें, तो कभी बायें जा रही थी। ऐसा लग रहा था कि चालक नींद में गाड़ी चला रहा है।जैसे ही बस हरिहरगंज के सुल्तानी गांव में शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप के सामने पहुंची, अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गयी।
कुछ यात्री स्लीपर सीट पर सो रहे थे।बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी।कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी और स्थानीय लोगों ने जख्मी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। तुरंत 108 और कंस्ट्रक्शन कंपनी की एंबुलेंस से इलाज के लिए यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज भेजा।यहां इलाज के क्रम में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी पाये गये। 6 की हालत गंभीर थी। सभी को रेफर कर दिया गया।