अपराधियों ने अवैध कोयला लदे तीन ट्रैक्टर को जलाया, ट्रैक्टर चालकों को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की…
हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में अज्ञात अपराधियों ने कोयला लदे 3 ट्रैक्टर को जला दिया और ट्रैक्टर के चालकों को पेड़ से बांधककर जमकर पीटा।घटना हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र के बसबोंनवा जंगल के चिलैया टांड़ जंगल में हुई।रविवार की रात करीब 11 बजे नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। ट्रैक्टरों पर अवैध कोयला लदे थे।
सूत्रों के अनुसार,सीसीएल से चोरी का कोयला ट्रैक्टरों में भरकर ले जाया जा रहा था। 2 गुटों की आपसी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है।अपराधियों ने देशी कट्टा से दहशत फैलाने के उद्देश्य से जंगल में फायरिंग भी की।ट्रैक्टरों को जलाने, ड्राइवरों को पीटने और फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश घने जंगल की ओर भाग गये।
इधर घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद और चरही के थाना प्रभारी गौतम कुमार और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। रात भर पुलिस ने जंगलों में छानबीन की। अपराधियों की तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला।
पुलिस सोमवार सुबह से ही अलग-अलग टीम बनाकर जंगलों में अपराधियों की छानबीन कर रही है।इस संबंध में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कोयले की तस्करी जोरों पर है। जलाये गये ट्रैक्टर किसके हैं और कोयला कहां ले जाया जा रहा था।इस बारे में न तो पुलिस कुछ कहने को तैयार है, न ही ग्रामीण मुंह खोल रहे हैं।
इस संबंध में विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े लोगों को पुलिस पकड़कर पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।