हिस्ट्रीशीटर बाबू दास पर एक और जानलेवा हमला,7 गोलियां मारी,जांच में जुटी है पुलिस…
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर पुलिस की सतर्कता के बावजूद, कुख्यात अपराधी बाबू दास पर एक बार फिर से कातिलाना हमला हुआ है। शुक्रवार देर रात सतबोहनी-सांपड़ा मार्ग स्थित एक होटल के पास घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।घटना के बाद बाबू दास को गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपराधियों ने बाबू दास पर कुल सात गोलियां दागीं, जिनमें तीन जांघ में, एक पेट में, एक कंधे में और दो गोलियां हाथ में लगी हैं। इस हमले में अपराधी अजय थापा उर्फ अज्जू थापा, देवाशीष दास और आनंद दुबे का नाम सामने आया है, जिनके संबंध कुख्यात अपराधी संतोष थापा से बताए जा रहे हैं।यह पहली बार नहीं है जब बाबू दास को निशाना बनाया गया है। इससे पहले, 9 अप्रैल 2023 को एमटीसी बिल्डिंग के पीछे उसकी बोलेरो पर बम से हमला हुआ था, जिसमें वह और उसका साथी अजय प्रताप बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में पुलिस ने मोती बिश्रोई और मंतोष महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इसी तरह, 2 जुलाई 2023 को एमटीसी मॉल के पीछे देवाशीष के भाई के होटल के पास भी फायरिंग हुई थी, जिसमें बाबू दास बाल-बाल बचा था। उस घटना में भी अज्जू और देवाशीष का नाम सामने आया था और दोनों तब से फरार थे।बाबू दास का संबंध कुख्यात विक्की नंदी गिरोह से है। विक्की फिलहाल हत्या के एक मामले में जेल में बंद है, जबकि बाबू दास भी पहले एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है।फिलहाल, पुलिस इस पूरे हमले की तहकीकात कर रही है और फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।