नौकरानी की चालाकी काम नहीं आया…पुलिस के हत्थे चढ़ गई,5.50 लाख बरामद,डॉक्टर के घर में की थी चोरी…

 

राँची। बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार रोड नंबर-एक निवासी डॉ दिलीप कुमार साहू के घर में 27 जनवरी को आठ लाख की चोरी करने वाली नौकरानी को मंगलवार को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिद्दी निवासी नौकरानी काे उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके पास से 5.50 लाख नकद व ढाई लाख की बाइक बरामद की गयी। घटना के दिन चोरी करने के बाद नौकरानी ने अपने दामाद काे बुलाकर डॉक्टर के घर के प्रथम तल्ले से थैला में रख कर रुपये नीचे गिरा दिया था। घटना के संबंध में डॉक्टर दिलीप ने बरियातू थाना में नौकरानी पर शक जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

error: Content is protected !!