चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर राख,कार सवार बाल-बाल बचे..
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।राँची-गोला रोड स्थित सिकिदिरी घाटी में चलती सीएनजी अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार चारों यात्रियों ने तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।जानकारी के अनुसार, निरंजन चंद्र के नाम से पंजीकृत अर्टिगा कार (नंबर JH01EY7631) गोला से सिकिदिरी घाटी होते हुए राँची की ओर जा रही थी। घाटी से गुजरते समय अचानक कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएनजी के कारण आग लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। रजरप्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से जली हुई कार को सड़क से हटाया गया। इसके बाद आवाजाही सुचारू कर दिया गया। पुलिस कार में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।