गुमला:तंत्र-मंत्र करने के शक में माँ-बेटी की बेरहमी से हत्या,जंगल से मिला दोनों का शव,आरोपी गिरफ्तार
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में अंधविश्वास में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है।जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के जमगई डुरु टोला में एक व्यक्ति ने डायन होने के शक में 68 वर्षीय महिला और उसकी 50 वर्षीय बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मृतकों की पहचान सीता देवी (68) और उनकी बेटी शांति देवी (50) के रूप में की गई। बताया जाता है कि आरोपी कमलेश प्रधान को शक था कि उसकी पत्नी इन दोनों माँ-बेटी द्वारा तंत्र-मंत्र करने की वजह से बीमार रहती है। इसी वजह से कमलेश ने माँ-बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
मामले को लेकर रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि सीता देवी और उनकी बेटी शांति देवी गुरुवार को जंगल गई थीं, जहां से वे वापस नहीं लौटीं। परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान शुक्रवार की देर शाम पुरना पानी पहाड़ के पास से दोनों का शव बरामद किया गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं, पुलिस ने आरोपी कमलेश प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि कमलेश की पत्नी लंबे समय से बीमार थी। उसे शक था कि सीता देवी और उनकी बेटी ने उसकी पत्नी पर डायन-बिसाही कर दी है, जिसके कारण वह बीमार है। इसी अंधविश्वास के चलते उसने दोनों की हत्या कर दी।
इस सम्बंध में गुमला एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में अंधविश्वास ही हत्या का कारण प्रतीत हो रहा है। हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।