राँची के युवक को रामगढ़ पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया,आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार…भारी मात्रा में नगदी सहित कई समान बरामद…!
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र के दिगवार में राँची से आए हुए एक युवक को कुछ लोगों ने धोखे से अपहरण कर एक घर में बंद कर दिया था और उसे छोड़ने के एवज में रुपए की डिमांड की थी।जैसे ही जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार को हुई उन्होंने तुरन्त एसआईटी बनाकर कुजू, रामगढ़,मांडू और आसपास के थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिसबलों को दिगवार भेजा।एसआइटी में शामिल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, कुजू थाना प्रभारी मोहम्मद नौशाद तथा मांडू थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए अपहरण हुए युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया।
…
युवक को छुड़ाने के साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से बारह लाख पचास हजार नगद के साथ-साथ कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।पुलिस अभी पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
…
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी कि कुछ युवकों ने राँची के एक युवक से धोखाधड़ी कर अपहरण कर लिया है और अब फिरौती की डिमांड कर रहे हैं। अपहरण करने वाले युवकों ने पीड़ित युवक को रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र दिगवार में रखा हुआ है। इसके बाद पूरी कार्रवाई की गई। पूरे मामले में जांच अभी जारी है, भारी मात्रा में रुपए बरामद किए गए हैं और कुल 7 लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।
….
…
….