भीषण सड़क हादसा में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत,मृतकों में भाई-बहन और माँ…

 

रामगढ़।झारखण्ड के हजारीबाग-रामगढ़ जिले के सीमा मांडू में शनिवार को दिन के 11.30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।यह घटना मांडू थाना से करीब ढेड़ मिलीमीटर पहले घटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,दुर्घटना में पिंटू कुमार, उनकी मां अरुण देवी और बहन सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिंटू के पिता द्वारिका मंडल और सीमा देवी का बेटा अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के बेहतर इलाज करने के लिए राँची रेफर कर दिया गया है।वहीं शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतकों के परिजन ने बताया कि रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित बलकुदरा गांव जा रहा थे।पिंटू अहले सुबह अपने घर छोटकी सरिया, बगोदर से अपने पिता द्वारका मंडल और मां अरुण देवी को लेकर निकला था। हजारीबाग के बभनवे आकर अपने बहन सीमा देवी और भांजे अरुण कुमार को गाड़ी में लेकर पतरातू के लिए सभी निकले थे। इसी दौरान मांडू में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैसे कार ने अचानक से खड़े ट्रक में जाकर टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना पाकर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई लोग गाड़ी चलाते हैं तो वह यातायात नियम का पालन करें। ऐसे में दुर्घटना से बचा जा सकता है।

error: Content is protected !!