लातेहार:सड़क निर्माण स्थल पर फायरिंग,बाल-बाल बचा इंजीनियर..लोगों में दहशत,जांच में जुटी है पुलिस
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान के पास सड़क निर्माण स्थल पर दिनदहाड़े गोलीबारी हुई है।घटना में एक इंजीनियर के पैर को छूते हुए गोली निकल गई।घटना को लेकर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली थी।जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोमुहान नदी पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अचानक कुछ अज्ञात अपराधी निर्माण स्थल के पास पहुंचे और फायरिंग आरंभ कर दी।जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी फायरिंग कर के वहां से फरार हो गए थे।
बताया जाता है कि इस दौरान साइट पर काम की देखरेख कर रहे एक इंजीनियर को पैर को छूते हुए गोली निकल गई है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है।
बता दें लातेहार में सक्रिय अपराधी दहशत बनाकर लेवी वसूलने की नीयत से इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पूर्व भी चंदवा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण साइट पर अपराधियों ने गोली चलाई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। इधर, बुधवार को मनिका थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।