Ranchi:मजदूर की मौत मामले में जमीन मालिक और ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्ज,दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत और एक घायल हुए थे…

 

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में स्थित शालीमार बाग के सामने दीवार गिरने से एक मजदूर हमबीर सिंह मुंडा (30) की मौत हो गई थी।एक घायल हुए थे। इस मामले में पुंदाग ओपी में दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी सोमरा उरांव ने रितेश उपाध्याय और शकीलुर रहमान के विरुद्ध दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि जल्दी जल्दी मकान निर्माण करने के चक्कर में गीला मिट्टी से गड्ढे को भरकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था। राज मिस्त्री व मजदूरों के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। 18 जनवरी को दिन के 3.30 बजे सोमरा उरांव व उसका सहयोगी हमबीर सिंह मुुंडा अन्य मजदूरों के साथ वहां काम कर रहा था। उसी दौरान 12 फीट की दीवार उनपर गिर गई। सोमरा उरांव के सिर में चोट आई। वहीं हमबीर सिंह मुंडा को गंभीर चोट आया। उसकी घटना स्थल ही मौत हो गई। मकान मालिक रितेश उपाध्याय और ठेकेदार शकीलुर रहमान की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई और एक मजदूर की मौत हो गई।

error: Content is protected !!