Ranchi:पांच ताला तोड़कर ढेड़ लाख कैश सहित करीब 25 लाख के गहने की चोरी,सगाई समारोह में गया था परिवार..
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में स्थित रामनगर कोचा टोली में रविवार की दोपहर बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 1.5 लाख रुपए नकद सहित 25 लाख के गहनों की चोरी कर ली है।मामले में पीड़ित विनय चंद्र ने नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
घर मालिक विनय चन्द्र के अनुसार रविवार को उनकी सगाई की रस्म थी,जिसमें शामिल होने पूरा परिवार घर बंद कर बारह बजे बोकारो गया था। रात साढ़े बारह बजे लौटे तो मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो देखा सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था कमरे में जाकर देखा उसके होश उड़ गए। सभी कमरों में आलमारी,बेड, बॉक्स का सारा सामान बिखरा हुआ है एवं रखें उनके शादी के लिए बनवाएं गहने,उनकी माँ एवं बहन के शादी के गहने ग़ायब थे।
बताया कि चोर ने पांच ताले तोड़े एवं अपने साथ ले गए।उन्होंने रात में ही चोरी होने की सूचना पुलिस को दी।जिससे बाद पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की।पीड़ित के अनुसार एक कमरे के बगल में पड़ोसी का दरवाज़ा एवं वेंटीलेटर है।इसके वाबजूद पड़ोसी को नहीं पता चला।उनके अनुसार चोरी हुए गहनों की कीमत 25 लाख रुपए है। पुलिस आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे के सहारे जांच में जुटी है।