फॉर्च्यूनर और बाइक की भीषण टक्कर,बाइक सवार एक युवक की मौत,एक घायल,आक्रोशित ग्रामीणों ने की फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।राँची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच-33) स्थित मुरपा फोरलेन पर फॉर्च्यूनर और पल्सर बाइक की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक जख्मी है। दोनों युवक बाइक पर सवार थे। वहीं, घटना से नाराज ग्रामीणों ने फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़ की।मृतक की पहचान कुजू निवासी नीतेश भुइया के रूप में की गई। नीतेश भुइया और गोलू नायक अपनी बाइक से चरण पहाड़ी धाम में मेला देखकर लौट रहे थे। फोरलेन पर चढ़ते ही राँची से हजारीबाग जा रही फॉर्च्यूनर कार से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय लोगों और घायलों के दोस्तों की मदद से दोनों युवकों को तत्काल एंबुलेंस से सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स राँची रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान नीतेश की मौत हो गई। वहीं, हादसके के बाद फॉर्च्यूनर पर सवार लोग वहां से भाग गए। जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर किसी डॉक्टर की बताई जा रही है।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही कुजू ओपी के मोहम्मद नौशाद और एएसआई आशीष गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर ओपी परिसर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।