गुमला:मोटर पार्ट्स दुकान के मालिक का शव घर के छत पर मिला..क्षेत्र में फैली सनसनी…

 

गुमला।झारखण्ड के गुमला शहरी क्षेत्र के पटेल चौक बस पड़ाव रोड स्थित एक मकान की छत पर 60 वर्षीय दिलीप सिंह सचदेव नामक व्यक्ति का देखा गया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक मकान के नीचे ही गैरेज का संचालन करते थे लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से उनकी दुकान बंद थी। शव से दुर्गंध आने पर लोगों को मौत की जानकारी हुई। बताया जाता है कि मृतक दिलीप का उनकी पत्नी और बेटे से झगड़ा हुआ था।जिसके बाद करीब 1 वर्ष से पूरा परिवार टाटा में शिफ्ट हो गया है। मौत कैसे हुई है ? इसका खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि मृतक के शव के पास खून के धब्बे भी देखे गए हैं। सूचना पर मृतक के परिजन टाटा से गुमला के लिए रवाना हो गए हैं। पूरा घर अंदर से बंद है।जिस कारण पुलिस अंदर नहीं गई है। परिवार के आने के बाद पुलिस अंदर जाकर शव बरामद करेगी।