Ranchi:तमाड़ में कार दुर्घटनाग्रस्त,कार सवार महिला की मौत…पति और बच्चे बाल-बाल बचे…
राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के राँची-जमशेदपुर मार्ग पर रुगड़ी के पास शुक्रवार को कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक महिला ज्योति गुप्ता (38) की मौत हो गई। वहीं पति सुभाष भगत, पुत्र रौनक गुप्ता और पुत्री आस्था गुप्ता को हल्की चोट आई है।
यह घटना शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे की है।हादसे के बाद घायल ज्योति गुप्ता को एंबुलेंस से तमाड़ सीएचसी लाया गया, परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। कार में सवार लोग मांडर से जमशेदपुर जा रहे थे। डॉ सिम्मी ने बताया कि ज्योति के सिर में गंभीर चोट आयी और काफी ज्यादा खून बह गया। तमाड़ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को रिम्स भेजा जाएगा।