Ranchi:बीएसएफ जवान को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर मोबाइल, डेबिट कार्ड लेकर हुआ फरार

 

राँची।पंडरा ओपी स्थित आईटीआई बस स्टैंड में बीएसएफ के एक जवान को कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर पिला, उसका मोबाइल, एटीएम व पर्स लेकर एक अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया। इस संबंध में बीएसएफ के जवान राम किशोर कच्छप ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राम किशोर कच्छप तोरपा खूंटी के रहने वाले है। बीएसएफ में वे सिपाही है और उनकी पोस्टिंग उड़ीसा के मलकानगिरि में है। 21 दिसंबर को वे अपने घर तोरपा छुट्टी पर जा रहे थे। हटिया रेलवे स्टेशन से वे कचहरी जाने के लिए गुटुवा तालाब होते हुए आईटीआई बस स्टैंड पहुंचे। उसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और उसने खुद को भरनो थाना का पुलिस बताया। उसने कहा कि वह उन्हें पहचानता है। इसके बाद उसने कहा कि चलिए शराब पीते है। राम किशोर कच्छप ने कहा कि वह शराब नहीं पीते। कुछ ही देर में वह राम किशोर से काफी घुल मिल गया। इसके बाद उसने शराब खरीदवाया। उसने राम किशोर के लिए एक फ्रूटी लाया। जैसे ही राम किशोर ने उसका दिया हुआ कोल्ड ड्रिंक पिया उन्हें नशा हो गया। इसके बाद वह राम किशोर का मोबाइल, डेबिट कार्ड और पर्स लेकर फरार हो गया। उसने राम किशोर को नशे की हालत में एक बस में बैठा दिया। बेहोशी की स्थिति में ही वे तोरपा पहुंच गए। जहां उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ठीक होने के बाद 22 दिसंबर को वे रांची आए फिर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई।