Ranchi:एयरपोर्ट रोड से सेवानिवृत्त दारोगा का पांच युवकों ने मारपीट कर किया अपहरण, शराब पिला ले गए पलामू, डेबिट कार्ड व मोबाइल छिन खाते से निकाले 1.75 लाख रुपए…और…

…एयरपोर्ट रोड में अधिवक्ता को भी जमीन दिखाने की बात कह चार पांच लोग अंधेरे में ले गए, मारपीट कर नगद व मोबाइल छिन लिया, फोन पे का पासवर्ड लेकर 1.92 लाख रुपए निकाला

राँची।एयरपोर्ट रोड में सेवानिवृत दारोगा का चार पांच युवकों ने अपहरण किया। मारपीट की, शराब पिलाया। फिर पलामू ले जाकर उनका डेबिट कार्ड व मोबाइल छिन लिया। फिर उनके खाते से 1,75,937 रुपए निकाल लिए। ऐसा ही एक और मामला एयरपोर्ट रोड में ही एक अधिवक्ता के साथ हुई। उन्हें भी जबरन जमीन दिखाने के नाम पर एयरपोर्ट रोड में ले जाया गया। वहां खड़े चाक पांच लोगो ने उनके साथ भी जबरदस्ती की। उनका पर्स, नगदी और डेबिट कार्ड छिन लिया। फिर उनके यूपीआई का पासवर्ड लेकर 1.92 लाख रुपए दूसरे ट्रांसफर कर लिया। दोनों मामले में प्राथमिकी एयरपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है।

पुलिस मुख्यालय से लहरू महतो जा रहे थे अपने घर, एयरपोर्ट ग्राउंड के पास उन्हें पकड़ा गया

तेतरी नामकुम के रहने वाले 64 वर्षीय सेवानिवृत दारोगा लहरू महतो ने बताया कि 16 दिसंबर को वह अपने काम से पुलिस मुख्यालय गए थे। पुलिस मुख्यालय से वे शाम में अपने घर के लिए निकले थे। शाम करीब पांच बजे जब वे एयरपोर्ट ग्राउंड के पास पहुंचे तो वहां पांच लड़कों ने उन्हें पकड़ा लिया। पकड़ने के बाद उन लड़कों ने बाइक में बैठाया और पोखर टोली के रास्ते पुटुस के झाड़ियों में ले गए। फिर उनके साथ सभी ने मारपीट की। मारपीट के कारण लहरू महतो अचेत हो गए। फिर उनपर उन युवकों ने दबाव बनाया। उन्हें जबरन शराब पिलाया गया। जब वे नशे में आ गए को उनका डेबिट कार्ड उन लोगो ने छिन लिया। उनके पासवर्ड लिया। पासवर्ड लेने के बाद उनके साथ मारपीट बंद किया। फिर एक सफेद रंग की होडा सिटी कार उन युवकों ने मंगाया। कार में उन्हें बैठा कर उन युवकों ने राँची के कई जगहों में घुमाया। इसके बाद उन्हें तीन लड़के पलामू लेकर चले गए। बातचीत के दौरान वे लोग आपस में एक दूसरे का नाम अविनाश सिंह, भूषण और संजय ले रहे थे। पलामू ले जाने के बाद उन लोगो ने लहरू महतो को को फिर से दबाव बनाकर शराब पिलाया। फिर खाना भी दिया। रात में उन्हें पलामू में ही एक होटल में ठहराया। अगले दिन भी दिन भर होटल में रखा। उनका पर्स, डेबिट कार्ड और मोबाइल भी ले लिया। लहरू महतो को घर वालों से भी दो बार बात कराया। 17 दिसंबर को शाम पांच बजे उन्हें होटल से निकाला और राँची लेकर निकले। इस दौरान भी उन्हें कई जगहों पर घुमाते रहे। रात में 11.30 बजे उन लोगो ने उन्हें हिनू चौक पर बाइक सहित छोड़ दिया। उन्हें मोबाइल फोन दे दिया, जिसमें उनका टूटा हुआ मोबाइल था। पर्स उन्हें वापस कर दिया, लेकिन उसमें उनका डेबिट कार्ड नहीं था। लहरू महतो ने दूसरे के फोन से अपने घर फोन किया कि वे रांची आ गए है। रात में वे अपने घर गए। अगले दिन 18 दिसंबर को जब बैंक जाकर उन्होंने अपने एकाउंट का डिटेल्स लिया तो जानकारी मिली कि खाते से 1,75,937 रुपए निकाले गए है।

रात 8 बजे एयरपोर्ट रोड में जमीन दिखाने के बहाने ले जाकर की अधिवक्ता की पिटाई

इधर तुपुदाना ब्रिजफोर्ड के पास रहने वाले झारखण्ड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सतेंद्र पंडित 20 दिसंबर की रात 8 बजे हिनू चौक के पास खड़े थे। उसी समय एक व्यक्ति उनके पास आया। वह खाना खाने के लिए होटल खोज रहा था। उस व्यक्ति ने उन्हें कहा कि एयरपोर्ट रोड के बगल में एक जमीन बिक्री का है। उसने कहा कि आइए उस जमीन को देख लीजिए। उसने जोर देकर कहा कि जमीन पास में ही जल्द लौट आएंगे। सतेंद्र पंडित उसके साथ एयरपोर्ट की ओर जाने लगे। कुछ दूर आगे बढ़े थे कि एक अर्धनिर्मित मॉल के पास चार लोग खड़े थे। वहां अंधेरा था। वे वापस आने लगे तो उन लोगो ने उन्हें पकड़ लिया। कुछ दूर उन्हें पकड़ कर ले गए। उनका पर्स छिन लिया। फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से उनके मुंह से खून निकलने लगा। उनके पर्स में 5500 रुपए थे। जिसे उन लोगो ने छिन लिया। उन लोगो ने उनका मोबाइल छिन लिया। मोबाइल का पासवर्ड लेकर उनके खाते में बैलेंस देखा। फिर 20 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा। उन लोगो ने जी पे पर किसी संजय पासवान के खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर करवाया। इसके बाद उन लोगो ने उनका मोबाइल लेकर 1.70 लाख रुपए फिर उसी खाते में ट्रांसफर किया। रात 10.20 बजे उन लोगो ने अधिवक्ता को छोड़ा। जो व्यक्ति उन्हें जमीन दिखाने के बहाने एयरपोर्ट रोड में ले गया था उन लोगो ने उसके साथ भी मारपीट और उसे भगा दिया। लेकिन जिस तरह से उन लोगो ने उसके साथ मारपीट की उसे देख कर लग रहा था कि वह उन्हीं के गिरोह में शामिल था।

पुलिस जुटी जांच में, बाहर का हो सकता है गिरोह

राँची पुलिस इन दोनों मामलों की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि जिस तरह से दोनों घटना को एयरपोर्ट रोड में अंजाम दिया गया है उसे देखकर लगता है कि यह गिरोह बाहर का है। पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों का सीसीटीवी फुटेज निकाला है। उसके आधार पर छानबीन की जा रही है। एयरपोर्ट थाना के दारोगा विश्वनाथ किस्कू लहरू महतो वाले मामला में और थाना प्रभारी कश्यप गौतम अधिवक्ता वाले मामले की जांच कर रहे है।