गिरिडीह में हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, थाना का किया घेराव, पुलिस के छूटे पसीने..
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के कबरीबाद (चिलगा) निवासी दामोदर यादव की हत्या के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए।ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना का घेराव किया और थाने के सामने ही सड़क जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीण इंसाफ करने की मांग कर रहे थे।हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे लोग मांग कर रहे थे कि हत्या आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाया जाए और फांसी पर चढ़ाया जाए।भारी संख्या में ग्रामीणों को थाना घेराव को देखते हुए करीब एक दर्जन थाना प्रभारी सहित भारी संख्या पुलिस बल बुला लिया गया है।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करती रही। पुलिस का कहना है कि जितने भी आरोपियों को पकड़ा गया है सभी को सजा दिलवायी जाएगी। एसडीपीओ ने लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की।उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस आपके साथ है। पुलिस पर विश्वास रखिये सभी आरोपियों को सजा मिलेगी।
आपको बता दें कि शनिवार की शाम को कबरीबाद निवासी दामोदर यादव पर जानलेवा हमला किया गया था। दामोदर पर चाकू से वार किया गया था। इस मामले में दो लोगों को ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था। इसके बाद एसपी ने विशेष टीम गठित की थी और चंद घंटे में मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।जिस हथियार से हमला किया गया था उस धारादार चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था।मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वहीं थाने का घेराव करने की जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा नेता दिनेश यादव, फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव, महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव, राष्ट्रीय यादव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, आजसू नेता कम्पू यादव, भाजपा नेता मनोज सिंह, जेएमएम नेता सुनील यादव मौके पर पहुंच गए।
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो भी पहुंचे। जयराम ने पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों से बात की और पुलिस पदाधिकारी से भी कार्रवाई की जानकारी ली।विधायक ने कहा कि घटना निंदनीय है।उन्होंने कहा कि समाज किस तरह जा रहा है यह सोचने की जरूरत है।