राँची के कोतवाली थाना प्रभारी बने आदिकांत महतो,विधानसभा थाना प्रभारी को हटाया गया,विश्वजीत सिंह बने नए थाना प्रभारी…

 

राँची।राजधानी राँची के एसएसपी ने 4 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है।इसमें एक कनीय अवर निरीक्षक को थाना प्रभारी बनाया गया है, तो एक थाना प्रभारी का ट्रांसफर करते हुए उनको कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है।

पुलिस पदाधिकारियों को नई जगह योगदान देने का निर्देश

एसएसपी कार्यालय ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया।जिन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है, उसमें एक महिला पुलिस पदाधिकारी भी हैं। सभी 4 पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नई जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

इन 4 पुलिस पदाधिकारियों की हुई है ट्रांसफर-पोस्टिंग

एसएसपी कार्यालय राँची की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो, महिला पुलिस अवर निरीक्षक रेणुका टुडू, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार सिंह और पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय का तबादला किया गया है।

किस पुलिस पदाधिकारी का कहां हुआ तबादला

पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो प्रभारी, डीसीबी शाखा से थाना प्रभारी, कोतवाली

पुलिस अवर निरीक्षक रेणुका टुडू कनीय अवर निरीक्षक, बरियातू थाना से महिला थाना प्रभारी, राँची

पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार सिंह कनीय अवर निरीक्षक बुंडू से थाना थाना प्रभारी, विधानसभा थाना राँची

पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय थाना प्रभारी, विधानसभा थाना से कनीय अवर निरीक्षक कोतवाली थाना