साजिशकर्ता ही पुलिस पर हत्यारों को पकड़ने का दबाव बनाता था,पुलिस के पास बैठता था…2 लाख की सुपारी में तय हुई थी जमीन कारोबारी की हत्या,शूटर समेत साजिशकर्ता गिरफ्तार
सरायकेला।झारखण्ड सरायकेला-खरसावां जिले के ग्राम चंद्रपुर कोलाबिरा निवासी जमीन कारोबारी जावेद अख्तर हत्याकांड की गुत्थी सरायकेला पुलिस ने सुलझा ली है।तकरीबन डेढ़ माह बाद पुलिस ने मामले के साजिशकर्ता और शूटर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर विनोद मुर्मू व थाना प्रभारी सतीश बर्णवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि जमीन कारोबारी जावेद अख्तर की 24 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्याकांड के बाद मृतक के भाई मोहम्मद सादिक द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। इस बीच डेढ़ माह लगातार हत्या की तफ्तीश करने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए, आरोपी मोहम्मद इरफान और साजिशकर्ता अब्दुल कुदुस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और खाली मैगजीन समेत नगद रुपए भी बरामद किए हैं।हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया गया है।
सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने बताया कि हत्याकांड का साजिशकर्ता मोहम्मद कुदुस, हत्या की साजिश रच कर पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था।वह पुलिस पर हत्यारों को गिरफ्तार करने का दबाव बना रहा था। इस बीच अनुसंधान में पुलिस ने उसके विरोध में कई सबूत जुटाए जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई।बताया गया है कि 2 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी गई थी, जिसमें शूटर को पिस्टल और एडवांस 35 हजार दिए गए थे। हत्या के बाद पिस्टल वापस करने पर शेष रकम दी जानी थी।