Ranchi:पुरानी रंजिश और जमीन विवाद में मारपीट कर अधमरा कर दिया था,इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत, एक गिरफ्तार
राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के सिटी गांव में बीते 7 दिसम्बर (शनिवार) की देर शाम को पुराने रंजिश और जमीन विवाद को लेकर बसंत भगत (44) नामक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।मारपीट में घायल हुए बसंत भगत को गंभीर स्थिति में इलाज हेतू राँची के सिरमटोली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान मंगलवार को दिन के 11.30 बजे घायल बसंत भगत की मौत हो गई है।मौत की सूचना पर चान्हो थाना प्रभारी चंदन गुप्ता और चुटिया थाना के एएसआई बीएन चौधरी अस्पताल पहुँचे और कागजी प्रकिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।वहीं चान्हो पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।सूचना है एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें मृतक बसंत भगत के भाई रामजीत भगत ने चान्हो थाना में 8 दिसम्बर (रविवार) को पप्पू कुमार शाही उर्फ राजेश और अन्य दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था।मृतक के भाई ने बीते रविवार को पुलिस के दिए आवेदन में बताया था कि 7 दिसम्बर को देर शाम लगभग साढ़े सात बजे पुराने रंजिश को लेकर पहले से घात लगाकर पप्पू कुमार शाही एवं उनके और दो साथी लाठी-डंडा और कुदाल का बेंत पकड़ कर मेरे भाई वसंत भगत को बुलाया भौर बुलाकर गाली-गलौज करने लगे।जब मेरा भाई विरोध किया कि मेरे साथ ऐसा अमानवीय और अभद्र व्यवहार क्यों कर रहे है,तो उतने में ही पप्पू कुमार शाही बोले कि साला नेता बनता। हमलोगों के आदमी पर धौंस दिखाता है। कहकर लाठी से उनके सिर के ऊपर जान मारने की नीयत से वार कर दिया।भाई गिर गया उसके बाद लाठी ढंढे से कई वार किया। जब मेरा भाई लहुलुहान होकर अचेत हो गया तो वे लोग मरा समझकर भाग।इस मामले में पुलिस ने पहले मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।चूंकि घायल की मौत होने के बाद हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इस सम्बंध में चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि घायल बसंत भगत की मौत चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इधर आगे की कार्रवाई की जा रही है।बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Ranchi:जमीन विवाद में मारपीट, बीच-बचाव में चान्हो थाना प्रभारी घायल
बता दें इसी मामले में रविवार को चोटिल हुए थाना प्रभारी ने भी कई नामजद और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले गांव निवासी बसंत भगत के भाई रामजीत भगत ने पिपराटोली निवासी पप्पू शाही और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दूसरी ओर मामले की जांच करने चान्हो सीओ संजीव कुमार भी पहुंचे। उन्होंने उस भूखंड की जांच की जिसके कारण विवाद हुआ था।