Ranchi:तेज रफ़्तार का कहर,एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत….सिर धड़ से अलग हुआ…चालक को आई झपकी,अनियंत्रित कार ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर…..
राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के पुरना रामपुर के समीप जमशेदपुर से राँची की ओर आ रही तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे खड़े पाइप लदे 407 ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए एवं कार में बैठे प्रिंस कुमार नामक युवक का सर धड़ से अलग हो गया।वहीं अन्य लोगों को चोट आई है।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
श्राद्ध कर्म में शामिल होने जमशेदपुर से गया जा रहा था परिवार
मृतक प्रिंस बिहार के गया जिले के वजीरगंज का रहने वाला था एवं जमशेदपुर में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार प्रिंस की दादी का निधन हो गया था। जिसके श्राद्ध कर्म में सभी भाड़े के कार (जेएच 05डीटी3676) से वजीरगंज गया के लिए शुक्रवार की रात 12 बजे जमशेदपुर से निकले थे।कार में चालक के अलावा दो महिला,दो पुरुष,एक बुजुर्ग बैठे थे।प्रिंस कार के आगे बाएं सीट पर बैठा था। देर रात तीन बजे पुरना रामपुर में चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रांसपोर्ट पर खड़ी ट्रक (जेएच 01एफएल5585) में पीछे से टकरा गई। टक्कर होते ही सवार लोग चीखने चिल्लाने लगे।आवाज़ सुनकर आसपास के लोग जागे एवं पुलिस को घटना की सूचना दी।
वहीं कार एवं ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को बाहर निकाला।घायलों को अस्पताल भेजा।वहीं जानकारी मिलने पर कार सवार के परिजन जमशेदपुर से राँची पहुँचे।
जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है उस ट्रक में लोहा का पाइप लदा है।ट्रक सड़क से 20 फुट दूर खड़ी थी। टक्कर में कार का एयरबैग खुला परंतु कार की गति काफी तेज होने के कारण ट्रक के नीचे घुस गई एवं पाइप से प्रिंस का सर धड़ से अलग हो गया।दर्दनाक मौत से कार पर सवार अन्य लोगों की चीखें निकलने लगा।एक तो बेहोश हो गए।