जेल में बंद टीएसपीसी उग्रवादी के नाम से मांगते थे रंगदारी, दो हाइवा में आग लगाने वाले राँची,चतरा और लातेहार के छह अपराधी गिरफ्तार….

 

​​​​​​लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में दो हाइवा को आग लगाने मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। जबकि एक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। घटना दो नवंबर बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयांटांड़ स्थित कुसमाही साईडिंग के पास हुई थी। यहां से हाइवा कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रहे थे।एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में तीन लातेहार, एक राँची और दो चतरा जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों में सुनील गंझू (बुढ़मू, राँची ), संजय भगत उर्फ संदीप कुमार भगत, कैलाश गंझू, मनोज ठाकुर (लातेहार), बबन सिंह भोक्ता (चतरा) और दिलीप उरांव (चतरा) शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधी सुनील गंझू, संजय भगत, कैलाश गंझू पहले भी जेल जा चुके हैं।

एसपी के अनुसार, ये सभी अपराधी एक गिरोह बनाकर जेल में बंद टीएसपीसी उग्रवादी प्रदीप गंझू के नाम से लातेहार जिले के ट्रांसपोर्टरों, ठेकादारों, कोयला व्यवसायी, बालू कारोबारियों से धमकी देकर लेवी वसूली करते हैं। बताया कि दो हाइवा को जलाने के बाद बालूमाथ थाना में केस दर्ज किया था। जांच के दौरान गिरफ्तार सभी अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। सभी अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार भी किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक 7.65 एमएम देशी पिस्टल, 7.85 एमएम के दो जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, 6 मोबाइल फोन व हाइवा जलाने में उपयोग किया गया पेट्रोल जार बरामद किया गया है।

गिरफ्तार सभी अपराधी एक अक्टूबर को मगध कोलियरी के 20 नंबर कांटा घर के पास एक लोडेड हाइवा और 18 अक्टूबर को चमातु गांव जाने से पहले पुलिया पर एक लोडेड हाइवा को आग लगाने में भी शामिल रहे हैं।