राँची में एक निजी स्कूल में भारी मात्रा में कैश होने की सूचना के बाद,पुलिस ने स्कूल में किया सर्च….

राँची।राजधानी राँची के एक निजी स्कूल में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल में भारी मात्रा में नगद पैसे रखे गए हैं,जिनका इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है। जिसके बाद राँची पुलिस की बड़ी टीम ने सुबह करीब 7 बजे जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल नामकुम में सर्च अभियान शुरू की है।

राँची पुलिस के द्वारा स्कूल में सुबह सात बजे से सर्च किया गया और शाम तक सर्च अभियान चलाया गया। स्कूल एक राजनीति पार्टी से जुड़े व्यक्ति का बताया जा रहा है।

राँची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारी मात्रा में नगद होने की सूचना पर स्कूल में दबिश दी गई है।स्कूल में भारी मात्रा में नगद होने की सूचना पर कार्रवाई की गई है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से एक करोड़ चौदह लाख रुपए बरामद किया गया है।ये बरामद रुपया स्कूल का है या फिर जो पुलिस को सूचना मिली थी कहीं से पैसा आने वाला है,वो रकम है।जांच में जुटी है पुलिस।वहीं एक करोड़ से ज्यादा रकम बरामदगी के बाद इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी गई।सूचना मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुँच कर जांच पड़ताल की है।

जानकारी के अनुसार जिस राजनीति पार्टी से जुड़े नेता के स्कूल में सर्च किया गया है,उसके घर पर भी एक टीम के द्वारा दबिश दी गई है।हालांकि घर से कुछ भी नहीं मिला है।इस सर्च अभियान में पुलिस के कई डीएसपी और थानेदार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी एक साथ मिलकर इस कार्रवाई की है।

सर्च अभियान में ग्रामीण एसपी,कोतवाली डीएसपी,मुख्यालय वन डीएसपी,हटिया डीएसपी,नामकुम,चुटिया, लालपुर,सुखदेवनगर,महिला थाना और टाटीसिलवे थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।हालांकि अभी तक पुलिस इस छापेमारी की आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।आखिर स्कूल में छापेमारी क्यों हुई है।इस सम्बंध में कोई भी पुलिस अधिकारी बयान नहीं दिए।मौके पर ग्रामीण एसपी से पत्रकार द्वारा बयान लेने की कोशिश की लेकिन नहीं दिए।

इधर बरामद रुपयों को जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया है।साथ ही नामकुम के सदाबहार चौक के पास होटल और लॉज की भी जांच की गई है।