पटेल बीएड कॉलेज लोधमा में फेयरवेल समारोह में नए छात्रों का स्वागत और पुराने छात्रों को विदाई दी..

 

 

Ranchi:खूंटी जिले में स्थित पटेल बीएड कॉलेज,लोधमा के प्रांगण में आयोजित एक समारोह में सोमवार को सत्र 2024-2026 के नये विद्यार्थियों का स्वागत व सत्र 2022-2024 के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी। इस मौके पर कॉलेज सचिव संगीता कुमारी,मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड रिलांयस इंडस्ट्रीज के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट विजय मूर्ति (पूर्व संपादक हिंदुस्तान टाइम्स बिहार झारखण्ड ),प्राचार्या डॉ0 अनुराधा कुमारी एंव सभी शिक्षक गण विशेष रूप से उपस्थित थे।

सत्र 2020-2022, 2021-23 एवं 2022-2024 के कॉलेज टॉपर क्रमशःशिवानी भारती, आकांक्षा शर्मा तथा स्वाति रानी को कॉलेज प्रबंधन की ओर से 5000-5000 रूपयों की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए, एचटी के पूर्व रेसिडेंट संपादक विजय मूर्ति ने 2022-2024 बैच के स्नातक शिक्षकों से अपील की कि वे सोच को पारंपरिक दायरे से बाहर ले जाएं और अपने शिक्षण तकनीकों में नवाचार और रचनात्मकता का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शिक्षण सभी पेशों में सबसे महान है, और युवाओं के विविध मस्तिष्कों को सफल नागरिकों में बदलने से जो संतुष्टि मिलती है, वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा, “हमेशा अपने ज्ञान को बढ़ाने के तरीकों के बारे में सोचें और वही अपने विद्यार्थियों को भी दें। इससे आपको नाम, प्रसिद्धि और धन मिलेगा।”उन्होंने नए बैच के छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनसे आग्रह किया कि वे खुद को एक ज्ञानवान शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित करने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।

सत्र 2023-2025 के विद्यार्थियों के द्वारा अनेको सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।मिस्टर फ्रेशर राहुल व मिस फ्रेशर श्रुति कुमारी और मिस्टर फेयरवेल निरंजन और मिस फेयरवेल मनीषा लकड़ा को चुना गया।

समारोह के कॉलेज के डायरेक्टर चन्द्र मणि प्रसाद ने सभी नए और पुराने छात्रों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने ये भी अपील किया अगर आप झारखण्ड में हैं तो विधानसभा के चुनाव में अपने अपने क्षेत्र में मतदान के दिन वोट जरूर डालें।उन्होंने सभी मतदान करने की अपील की।