देवघर जिले के व्यवसायी का आसनसोल में अपहरण…पुलिस की दबिश के बाद जामताड़ा बॉर्डर के पास छोड़ा,पांच गिरफ्तार…

 

जामताड़ा/आसनसोल। झारखण्ड के देवघर जिले के चितरा कोलियरी इलाके के व्यवसायी का पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया था। जिसे पुलिस की दबिश के बाद अपहरणकर्ता जामताड़ा बॉर्डर के हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 25 लाख रुपए फिरौती की मांग पर 20 अक्टूबर को व्यव्सायी अपहरण हुआ था।

पुलिस के मुताबिक अपहरण की योजना झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के गैंग ने मिलकर झारखण्ड में बनाई थी। पकड़े गए सभी बंगाल के हैं। पुलिस झारखण्ड के गिरोह का पता लगाने के लिए लगातार झारखण्ड पुलिस के संपर्क में है। घटना जामताड़ा से सटे आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के साउथ पीपी अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय से कुछ दूर स्थित शारदापल्ली इलाके में घटी थी। जहां से झारखण्ड के देवघर जिले के चितरा के व्यवसायी नकुल मंडल का अपहरण किया गया।अपहरणकर्ता ने नकुल के परिजनों से 25 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी।

प्रेस कांफ्रेंस में डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया कि अपहृत नकुल की मां उषा देवी की शिकायत पर पुलिस ने आसनसोल साउथ थाने में कांड संख्या 380/24, बीएनएस की धारा 140(2)/ 3(5) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी। पता चला कि अपहृत नकुल अपने एक दोस्त और चचेरे मामा के साथ डॉक्टर से इलाज कराने गया था। तभी लाल रंग की कार से उतरे लोगों ने उसे अगवा कर लिया।

अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस झारखण्ड राज्य के विभिन्न इलाकों में खोज की। नकुल ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में डालते ही उसका सिर कपड़े से ढंक दिया गया। उसने सिर्फ इतना ही देखा कि लाल रंग की एक कार में उसे चढ़ाया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसनसोल में जगह जगह लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लाल गाड़ी की पहचान कर अपहर्ताओ तक पहुंची। अपहरणकर्ता जब इस बात को भांप जान गए कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और नकुल को लेकर भागने का रास्ता नहीं है तब उन्होंने नकुल को छोड़ देना ही बेहतर समझा।

पकड़े गए लोगों में आसनसोल नॉर्थ इलाके के मुहम्मद सिराज, मुहम्मद परवेज, एमडी महताब, आसनसोल साउथ के मेहताब आलम और नियमतपुर के सौरभ कुमार शामिल है।

देवघर जिले के चित्रा थाना अंतर्गत आसनबनी गांव के निवासी रमेश मंडल का पुत्र नकुल मंडल रविवार की सुबह अपने चचेरे मामा और एक दोस्त के साथ आसनसोल में डॉ. सुव्रत भट्टाचार्य के पास मेडिसिन कंसल्टेंट के लिए गया था। सुबह करीब 11 बजे शारदापल्ली इलाके से उसका अपहरण हो गया। अपहरण के बाद उन लोगो ने नकुल के मोबाइल से ही उसके घर फोन कर फिरौती मांगी थी।