खलारी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से चान्हो के युवक की मौत
राँची।खलारी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह 8:20 बजे की है। मृतक 32 वर्षीय रंजीत सिंह उर्फ मंटू ग्राम गोके थाना नरकोपी, प्रखंड चान्हो का निवासी था। रंजीत सिंह अपने गांव से माँ और बुआ के साथ मामा के घर कट्ठारा गोमियां जाने के लिए गोमो बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन पकड़ने खलारी स्टेशन आया था। ट्रेन लेट थी, रंजीत टिकट कटाकर दो नंबर प्लेटफार्म के आखिरी छोर की तरफ गया था, जहां अप मेन लाइन थ्रू पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। वहीं घटना से अनभिज्ञ रंजीत की माँ और बुआ पैसेंजर ट्रेन से गोमियां चली गईं। आरपीएफ एएसआई प्रदीप कुमार मिंज ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे पीडब्ल्यूआई कर्मचारियों से घटना की जानकारी मिली। मृतक की जेब से टिकट मिलने पर बरकाकाना स्टेशन में एनाउंसमेंट करवाया गया, इसके बाद परिजनों को सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि रंजीत पढ़ने में तेज था और बीपीएससी की परीक्षा दी थी जिसका परिणाम आना बाकी है और यह घटना हो गई। रंजीत के शव को आरपीएफ द्वारा अंत्यपरीक्षण के लिए बरकाकाना से रामगढ़ सदर भेज दिया गया।
इध्द पीडब्ल्यूआई कर्मचारियों द्वारा स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी गई कि एक लड़की ट्रेन से गिरकर घायल हो गई है। लड़की को घायल अवस्था में डकरा केंद्रीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया। लड़की खलारी बाजारटांड़ की रहनेवाली है और जतरा मेला जाने की बात कहकर घर से निकली थी।