दुमका पुलिस ने दो बाइक चोर को दबोचा,चोरी के 18 मोटरसाइकिल बरामद…

दुमका।झारखण्ड के दुमका पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।चोरी के 18 दो पहिया वाहन सहित दो चोर को दबोचा है।बीते काफी दिनों से दुमका जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र से मोटरसाईकिल की चोरी कि घटना हो रही थी। इस तरह की चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारी को मोटर साईकिल चोर गिरोह पर कडी निगरानी रखते हुए जगह बदल बदल कर वाहन जांच कर कांड उदभेदन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में कल दिनांक -06.10.24 को गुप्त सूचना मिला कि थाना क्षेत्र में चोरी के बुलेट से चोरों का गिरोह घूम रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए छापामारी दल का गठन कर थाना से प्रस्थान किये। जैसे ही छापामारी दल मुण्डमाला के आगे मयूराक्षी नदी पर बने पुल के पास पहुँचे कि सामने से आ रही बिना नं० के बुलेट को रोकना चाहे तो पुलिस गाडी को देख कर बुलेट चालक बुलेट को और तेजी से चलाते हुए जरमुण्डी की ओर भागने लगा। तब छापामारी दल के द्वारा पीछा कर ग्राम शीलान्दा के पास ओभरटेक कर भगा रहे बुलेट को रोका गया। जिसपर सवार दोनो व्यक्ति बुलेट छोड कर भागने लगे जिसे छापामारी दल के द्वारा पकडा गया। पकड़ाये दोनो व्यक्तियों से उनका नाम पता पुछने पर उन्होने अपना अपना नाम क्रमशः 1.प्रवीर कुमार पाल उर्फ प्रबीण उम्र 38 वर्ष, पिता-जयदेव पाल, सा०-मोगलाबांध, 2.आजाद अंसारी उम्र 21 वर्ष, पिता-स्व० जलाल मिया, सा०-राज पोखर, दोनो थाना-पाकुड़िया, जिला-पाकुड बताये। तथा बुलेट मोटरसाईकिल के कागजात कि मांग करने पर कोई कागजात नही दिखाये और गहन पुछताछ करने पर उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा माह जुलाई 2023 में ग्राम लकडा पहाडी महारो के पास से पकड़ाए बुलेट को चोरी करने, नवम्बर 2023 में टोंगरा थाना क्षेत्र से हिरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल, अक्टुबर 2023 में हॉसडीहा रेलवे स्टेशन से अपाची मोटरसाईकिल, माह जुलाई 2023 में सदर अस्पताल दुमका के पास से HF Deluxe, माह जनवरी 2023 में जरमुण्डी क्षेत्र से स्पलेन्डर प्लस, मार्च 2023 में जरमुण्डी क्षेत्र से अपाची मोटरसाईकिल, माह फरवरी 2023 में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एक पल्सर 125 CC का मोटरसाईकिल, मार्च 2023 में रामगढ थाना क्षेत्र से HF Deluxe, अक्टुबर 2021 में शिकारीपाडा क्षेत्र से काला रंग का ग्लेमर मोटरसाईकिल एवं दुमका जिला के अन्य कई जगहों से मोटरसाईकिल चोरी करने की बात को स्वीकार किये। एवं चोरी का मोटरसाईकिल रखने व उपयोग करने तथा बेचने की बात भी स्वीकार किये। उक्त दोनो अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान लिया गया तथा दोनो के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दोनो के निशानदेही पर कुल 18 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी जामा के स्वटंकित बयान के आधार पर उक्त दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध जामा थाना कांड सं0 82/2024 दिनांक 07.10.24 धारा-317(4)/317(5)/3(5) B.N.S. दर्ज किया गया है तथा दोनो अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः

1.प्रवीर कुमार पाल उर्फ प्रबीण उम्र 38 वर्ष, पिता-जयदेव पाल, सा०-मोगलाबॉध, थाना-पाकुड़िया,
जिला-पाकुड।

2.आजाद अंसारी उम्र 21 वर्ष, पिता-स्व० जलाल मिया, सा०- राज पोखर, थाना-पाकुड़िया, जिला-पाकुड़।

जप्त सामानों की विवरणीः-*

1.एक खाकी रंग का बुल्लेट,

2.हिरो कम्पनी का पैशन प्रो काला रंग का मोटरसाईकिल,

3.काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल,

4.लाल काला रंग का HF Deluxe मोटरसाईकिल,

5.स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल,

6.काला रंग का पल्सर 125 सी०सी०,

7.हिरो स्पलेन्डर प्रो काला हरा रंग का,

8.काला रंग का गैल्मर मोटरसाईकिल,

9.लाल रंग का हिरो पैशन प्लस,

10.ब्लू काला रंग का होन्डा सीडी मोटरसाईकिल,

11.होन्डा कम्पनी का सफेद रंग का सीडी ट्वीस्टर मोटरसाईकिल,

12.काला रंग का बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल,

13.लाल काला रंग का HF Deluxe मोटरसाइकिल,

14.लाल काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल,

15.काला रंग का हिरो स्पलेन्डर प्रो मोटरसाईकिल,

16.काला रंग का हिरो HF Deluxe मोटरसाइकिल,

17.ब्लू ग्रे रंग का हिरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल,

18.ग्रे रंग का अपाची मोटरसाईकिल,

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

1.पु०अ०नि० अजीत कुमार, थाना प्रभारी, जामा।

2.स०अ०नि० बीरेन्द्र कुमार, जामा थाना।

3.आरक्षी 59 अमित कुमार।

4.आरक्षी 598 पुरुषेत्तम कुमार यादव, जामा थाना रिर्जव गार्ड।

5.आरक्षी 341 राजेश उरांव, जामा थाना रिर्जव गार्ड।

6.आरक्षी 359 अमित कुमार पाण्डेय, जामा थाना रिर्जव गार्ड।

7.आरक्षी 620 मंजीत किस्कू, जामा थाना रिर्जव गार्ड।