एनआईए ने माओवादी खेरवार को लिया 7 दिन की रिमांड पर,पूछताछ जारी है….

 

राँची।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लातेहार के चंदवा में 22 नवंबर 2019 को चार पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश में शामिल चार्जशीटेड पलामू के पांकी निवासी सीपीआई (माओवादी) सदस्य नीरज सिंह खेरवार उर्फ संजय खेरवार को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। पूछताछ 7 अक्तूबर तक सुबह 10 बजे तक होगी। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर एनआईए उसे 1 अक्तूबर को अपने साथ ले गई है।

इससे पूर्व एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में एनआईए की ओर से दाखिल रिमांड आवेदन पर सुनवाई हुई। एनआईए ने 15 दिनों की पुलिस रिमांड पर देने का अनुरोध किया था। अदालत ने सात दिनों की दी है। सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से कहा गया कि जांच के दौरान 22 नवंबर 2019 को लुकुआ मोड़ में वाहन गश्त ड्यूटी पर तैनात चार पुलिस कर्मियों की हत्या, उनके हथियार और गोला बारूद की लूट में तीनों आरोपियों की भूमिका सामने आई है। मालूम हो कि 23 नवंबर 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखण्ड में चुनाव प्रचार के लिए आए हुए थे। लातेहार में उस दिन भाजपा की बड़ी सभा थी। 22 नवंबर की शाम को घटना को अंजाम दिया गया था।