Ranchi:रोक के वाबजूद बालू ले जा रहे 6 हाइवा,एक डंपर जब्त,कारोबारी ग़लत चलान लेकर पहुंचे थाना,जांच पड़ताल जारी…
राँची।राज्य में एनजीटी के रोक के वाबजूद अवैध तरीके से बालू ले जा रहे 6 हाइवा एवं एक डंपर पुलिस ने पकड़ा है।सभी को जब्त कर थाना लाया गया। वहीं हाइवा के चालकों को हिरासत में रखा गया है।जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में बालू लेकर आ रहे हाइवा एवं डंफर को बुंडू-राँची रोड के रामपुर में रोका गया।पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने सभी को चालक के साथ पकड़ लिया।सभी में ओवर बालू लदा था।पकड़े जाने के बाद वाहन मालिक चलान लेकर पहुंचे थे। हालांकि उनके द्वारा दिया गया चलान पकड़े जाने के बाद का बनाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि साथ ही चलान से ज्यादा बालू लोड हैं।मामले में पुलिस ने वाहनों की जब्ती सूची एवं चलान जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन के साथ दिया है।जिला खनन पदाधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर बालू वाहन पकड़े जाने से कारोबारियों में दहशत है। मालिक वाहन छुड़ाने के लिए सुबह से ही पैरवी में लगे थे।जब्त वाहन बुंडू निवासी दिनेश,अभिराम,आशीष के बताएं जा रहें हैं।
मिली जानकारी के अनुसार,एनजीटी की रोक के बावजूद क्षेत्र में बालू का अवैध भंडारन और परिवहन जोरो पर है।रात और दिन राँची-टाटारोड पर अन्य सडको पर बेरोकटोक बालू लदे हाईवा,डंपर और ट्रक देखे जा सकते है।वहीं थानाक्षेत्र के चुटिया सहित केतारीबगान और हाईटेंशन,लोवाडीह तथा सामलोंग में भी बालू कारोबारियों द्वारा अवैध भंडारन की गयी बालू की बड़े बड़े टीले देखे जा सकते है।
पकडे गए छह हाईवा नंबर जेएच01 डीडी 6067, जेएच01डीई 5821, ओआर 16 सी 5544, जेएच 01 डीजी 3886, और ओओडी 16डी 2201 और जेएच 01 एफएफ 4199 के पांच चालको को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि एक चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नही की गयी है। मामले में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा गाड़ियां पकडी गयी है। वे अभी रास्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में व्यस्त है। अभी उन्हे मामले की जानकारी नहीं है। इधर प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने डीएमओ को मामले की लिखित जानकारी देकर प्रथमिकी दर्ज करने के लिए लिख दिया है।