पाकुड़:स्कूल में छात्रा से छेड़खानी,ग्रामीणों का हंगामा,आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार

 

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के रद्दीपुर ओपी क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर स्कूल की एक छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप लगा है।घटना के बाद आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।साथ ही स्कूल में ताला जड़ दिया।मामले की सूचना मिलते ही रद्दीपुर ओपी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि स्कूल की 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ विद्यालय के हेडमास्टर असराफुल हक ने छेड़छाड़ किया था।इसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी थी।पुलिस ने मामले में परिजनों और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। साथ ही ओपी प्रभारी ने ग्रामीणों से स्कूल का ताला खुलवाया।इधर, घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी हेडमास्टर कई अन्य छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर चुका है।साथ ही वह बच्चियों को डरा-धमका कर चुप करा देता था।वहीं परिजन भी लोकलज्जा के कारण पुलिस से शिकायत नहीं करते थे।इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।साथ ही विद्यालय के हेडमास्टर असराफुल हक को गंगड्डा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।