झारखण्ड राय यूनिवर्सिटी में राँची पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान,सिटी एसपी ने छात्राओं से कहा-मुसीबत में फंसे तो 112 पर डायल कर या क्यूआर कोड स्कैन कर पुलिस की मदद ले सकते हैं…
राँची।राँची पुलिस के जागरुकता अभियान के तहत नामकुम इलाके में स्थित झारखण्ड राय युनिवर्सिटी राजाउलातू में छात्राओं को डायल 112 के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित राँची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने छात्र- छात्राओं को डायल 112 के प्रयोग करने का तरीका एवं उसकी उपयोगिता के बारे में समझाया।सिटी एसपी ने कहा की कभी भी किसी जगह पर अगर लड़कियों को परेशानी हो तो 112 पर डायल कर मदद ली जा सकती है।तत्काल पुलिस आपके लोकेशन पर पहुंचकर आपकी सहायता करेंगी।
साथ ही उन्होंने डायल 112 के क्यूआर कोड के बारे में बताते हुए कहा कि अगर किसी परेशानी में फंसे हैं,जहां फोन नहीं कर सकते सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन कर उसमें हेल्प लिखकर मैसेज कर दें।आपके मोबाइल के लोकेशन सर्च कर नजदीक में उपस्थित पुलिसकर्मी आपको संपर्क कर मदद करेंगी।सीसीआर एएसपी राम सामद, नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद और महिला थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने भी महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। महिलाओं के अधिकार एवं उसके प्रयोग का तरीका बताया।मौके पर अन्य पुलिसकर्मी, युनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।