रामगढ़:बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला व पुरुष के गले से सोने की चेन छीनकर हुआ फरार….
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ शहर में सुबह सुबह दो चेन छिनतई की घटना हुई है। गुरुवार सुबह एक पुरुष व एक महिला के गले से भीड़भाड़ वाले इलाके से सोने के चेन की छिनतई कर बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गया।
पहली घटना शहर के ब्लॉक चौक के पास नायक टोला मोड़ के पास की है। पीड़ित महिला शैवालिनी ने बताया कि वो बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनसे सोने की चेन की छिनतई कर फरार हो गए। इस घटना के थोड़ी ही देर में फिर से बाइक सवार दो उचक्कों ने झंडा चौक के सामने होटल के मालिक अयोध्या प्रसाद कोयला लेने के लिए सड़क के किनारे कोयला बेचने वाले से बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो उचक्के वहां पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन की छिनतई कर चट्टी बाजार की ओर भाग निकले। अयोध्या प्रसाद जब तक कुछ समझ पाते तब तक पूरी वारदात को उचक्कों ने अंजाम दे दिया था। हालांकि सीसीटीवी में बाइक सवार उचक्कों की तस्वीर कैद हो गई है लेकिन इन चोरों की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है।रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पेट्रोलिंग पुलिस बाइक सवार युवको की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि रामगढ़ थाना में एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत के बाद झारखण्ड के डीजीपी ने रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से रामगढ़ थाना में आज तक किसी की इंस्पेक्टर की पोस्टिंग नहीं हुई है रामगढ़ थाना में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह को रामगढ़ थाना का प्रभारी रामगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है।