Ranchi:जुमार नदी में डूबे मनन विद्या मंदिर के छात्र पीयूष का शव बरामद….
राँची।राजधानी राँची के जुमार नदी में डूबे 10वीं के छात्र पीयूष सिंह का शव सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। मृतक बूटी मोड़ स्थित मनन विद्या मंदिर का छात्र था। वह बिहार के गया का रहनेवाला था। स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था। दरअसल पीयूष अपने चार-पांच दोस्तों के साथ शनिवार देर रात स्कूल के हॉस्टल भाग निकला था। सभी छात्र हॉस्टल से चोरी-चुपके बाहर जा रहे थे। उनके बाहर जाने की जानकारी किसी को नहीं थी। हॉस्टल प्रबंधन को भी इसकी भनक नहीं थी। इसी दौरान हादसा हो गया। इसकी खबर जब अन्य छात्र वापस हॉस्टल में आए तो फिर स्कूल प्रबंधक को जानकारी मिली।उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पीयूष की तलाश शुरू की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद रविवार को एनडीआरएफ टीम को इसकी जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालने में जुट गयी। रविवार को दिनभर शव की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार को भी तलाशी अभियान चलाया गया जिसके बाद पीयूष का शव बरामद कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष, प्रताप कुमार, अभिषेक, वैभव और आशीष नाम के छात्र मनन विद्यालय के हॉस्टल में रहते थे। शनिवार रात करीब एक बजे पांचों छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर नीचे उतरे और जुमार नदी को पार कर कहीं जाने के फिराक में थे। इसी बीच प्रताप और अभिषेक नदी पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव में प्रताप नदी में डूबने लगा।यह देखकर पीयूष उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा।प्रताप को तो उसने बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गया। घटना के बाद चार छात्र वहां से हॉस्टल लौटे, इसी बीच सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उन्हें देखकर रोक लिया। पूछताछ की तो छात्रों ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन की सूचना पर रात दो बजे सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई। लेकिन पीयूष का पता नहीं चला। इसके बाद रविवार दोपहर एनडीआरएफ को बुलाया गया और तलाश शुरू की गई।