अभिषेक हत्याकांड: तीन घंटे के भीतर शूटर दानिश सहित तीन अपराधियों को डीएसपी ने फिल्मी अंदाज में दबोचा….

 

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी के पास हुए अभिषेक कुमार सिंह हत्याकांड के तीनों आरोपियों को राँची पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद फ़िल्मी अंदाज में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार रात करीब 10 बजे अभिषेक सिंह की हत्या की गई थी।राँची के एसएसपी ने बताया कि अभिषेक सिंह अपने एक दोस्त के साथ गांजा खरीदने के लिए हरमू स्थित फल मंडी गए थे। इसी क्रम में मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अरमान और मोहम्मद साहिल नाम के तीन अपराधियों ने अभिषेक सिंह और उसके दोस्त प्रिंस को रोक कर उनके साथ हथियार के बल पर लूटपाट करना शुरू कर दिया। अभिषेक कुमार के द्वारा पैसा और मोबाइल नहीं दिए जाने की कारण अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया। जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।मामले में अभिषेक के दोस्त प्रिंस कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया था।आज अभिषेक का शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।  

सिटी एसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी ने तीन घण्टे के अंदर दानिश सहित तीन को दबोचाकोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय

प्राप्त जानकारी के अनुसार,हत्या की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता,कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय तुरन्त पहुँच गए।घटना स्थल पर पहुँचते ही सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी को कुछ स्थानीय गुप्तचर से जानकारी मिल गई कि गोली दानिश ने चलाया है। उसके बाद बिना देरी किये सिटी एसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय घटना स्थल से निकले और अपराधियों का पीछा किया।डीएसपी ने हिंदपीढ़ी इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की।करीब तीन किलोमीटर तक अपराधियों ने डीएसपी और उनकी टीम को इधर उधर दौड़ाया।अपराधी आगे आगे पुलिस पीछे पीछे दौड़ लगा रही थी।इसी बीच हिंदपीढ़ी के एक इलाके में रात ढेड़ बजे घेराबंदी किया।वहां से भी दानिश पुलिस को चकमा देकर निकलने का प्रयास किया।एक मकान के पीछे जाकर छुप गया।लेकिन डीएसपी ने नाले को पर कर आखिर दानिश सहित तीनों अपराधी को घेराबंदी कर दबोच ही लिया। 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद हत्याकांड के तीन आरोपियों मोहम्मद दानिश, मोहम्मद साहिल और मोहम्मद अरमान को हत्या में प्रयोग किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।इस त्वरित कार्रवाई में सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी और उनकी टीम,हिंदपीढ़ी थाना पुलिस और अरगोड़ा थाना पुलिस का बड़ा योगदान रहा।गिरफ्तार अपराधी

Ranchi:हरमू में एचडीएफसी बैंक कर्मी हत्याकांड का खुलासा… तीन गिरफ्तार, 3 घन्टे में हुआ हत्याकांड का उद्भेदन….